प्राचीन धरोहर बाथू टैंप्ल को बचाने के लिए संयुक्त प्रयास जरुरी: मानव कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के तलवाड़ा क्षेत्र के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में स्थित बाथू टैंप्ल के लिए होशियारपुर मैडीकल रिप्रीजैंटेटिव एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मानव कपूर की अध्यक्षता में एक जत्था रवाना हुआ। इस संबंधी जानकारी देते हुए मानव कपूर ने बताया कि वहां पहुंचकर सभी सदस्यों ने बाथू टैंप्ल के प्राचीन इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि यह प्राचीन मंदिर पांडवों द्वारा महाभारत के युग में बनाया गया था, जोकि डैम में जलभराव होने के चलते आठ महीने जलमग्न रहता है तथा इसके भव्य दर्शन केवल 4 महीने ही होते हैं।

Advertisements

पी.एम.आर.ए. सदस्यों ने किए मंदिर के दर्शन, हिमाचल प्रदेश और केन्द्र सरकार से की योग्य कदम उठाने की मांग

इसके दर्शनों के लिए हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने लगे हैं। मानव कपूर ने एसोसिएशन की तरफ से हिमाचल प्रदेश और केन्द्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस एतिहासिक धरोहर को बचाने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की जानी चाहिए ताकि हजारों साल पुराने इस मंदिर से जुड़ी श्रद्धालओं की आस्था और हमारी प्राचीन धरोहर को संजोये रखा जा सके व आने वाली पीढिय़ां अपनी संस्कृति को जान सकें। इस अवसर पर अरुण अबरोल, दीपक चावला, संदीप वशिष्ट, राजेश रत्न, मुनीश रत्न तथा विकास अग्रवाल के अलावा वहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here