ठाकुर द्वारा मंदिर उड़मुड़़ की सुरक्षा बहाल करने और सी.सी.टी.वी. लगाने की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भू-माफिया की ओर से धमकाने व बलैकमेल करने संबंधी शहर निवासियों व विभिन्न संगठनों द्वारा नायब तहसीलदार टांडा उड़मुड़ को एक मांग पत्र दिया गया। जिसमें समूह शहर निवासी, ठाकुरद्वारा मंदिर सत्संग कमेटी, ठाकुर द्वारा मंदिर लालियां का उड़मुड़़, बजरंग दल टांडा, जिला होशियारपुर समाज सेवक सभा, गऊ संवरधन सोसायटी आदि धार्मिक, सामाजिक संगठनों ने तहसीलदार को इलाके की विशेष समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि ठाकुर द्वारा मंदिर उड़मुड़़ की मलकीयत को लेकर एक व्यक्ति द्वारा भगवान श्री कृष्ण पर केस कर दिया गया था, जोकि 10-11 वर्ष तक चला और केस करने वाला व्यक्ति हार गया था। हारने उपरांत उसने भगवान श्री कृष्ण जी के खिलाफ सैशन कोर्ट होशियारपुर में केस दायर कर दिया था, जिस पर माननीय अदालत द्वारा फैसला किया जाना बाकी है।

Advertisements

परन्तु वह व्यक्ति अपनी निजी फैयदे के लिए मंदिक की जमीन को खुर्द-बुर्द करने में लगा हुआ था, जिसके चलते 2007 में शहर निवासियों ने संघर्ष के बाद प्रशासन की मदद से उसे मंदिर से बाहर निकाल दिया था तथा तब से मंदिर में धारा 145 लगी हुई है और यह प्रशासन की देखरेख में है। केस की पैरवाई भगवान श्री कृष्ण जी की तरफ से उपरोक्त संगठनों के प्रतिनिधि करते है। परंतु पिछले कुछ दिनों से उक्त व्यक्ति के साथ जुड़े भू-माफिया के साथ संबंधित शरारती तत्व संस्थाओं को धमका रहे हैं और राजीनामे का दवाब बना रहे हैं। प्रतिनिधियों ने तहसीलदार को बताया कि उपरोक्त गुंडों व भू-माफिया का कहना है कि कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, क्योंकि प्रशासन व राजनेता उनकी जेब में हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि उपरोक्त समाज विरोधी तत्वों पर नकेल कसी जाए और मंदिर की सुरक्षा पुन: बहाल की जाए। उन्होंने मांग की कि मंदिर में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएं ताकि शरारती तत्व फिर से कोई शरारत न कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here