सफाई सेवकों को थोपा गया नया आदेश रद्द न किया तो होगा संघर्ष: करनजोत आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन होशियारपुर पंजाब की ओर से सफाई कर्मचारियों की एक बैठक प्रधान करनजोत आदिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि नगर निगम होशियारपुर की ओर से सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी का समय रात्रि 9 से 11 बजे दो घंटे बढ़ा दिया गया है, जोकि उनके साथ अन्याय है तथा आज तक कभी भी किसी भी सरकार या प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया। सफाई कर्मचारी की ड्यूटी का समय आज तक सुबह 6 से 11 और दोपहर 2 से 5 बजे तक का रहा है। उन्होंने बताया कि यह जो आदेश प्रशासन की तरफ से मुलाजिमों पर लागू किया गया है उसे लागू नहीं करने दिया जाएगा। इसके विरोध में संगठन की ओर से बताया गया कि भारत आजाद तो हो गया पर दलितों की आजादी अभी तक नहीं हुई।

Advertisements

यह जो नए-नए नियम निकाले जा रहे क्या वो सभी दलितों पर ही लागू होते है। उन्होंने कहा कि दलितों पर किए गए शोषण को किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर प्रशासन ने अपना यह निर्णय वापिस न लिया तो दलित भाईचारे की ओर से रोष प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सोमनाथ आदिया, महासचिव अमन सहोता, सचिव बलराम, सलाहकार राकेश, लाल चंद, मंगत राम सीवरमैन, सूरज, देव, राकेश, नवीन, बलदेव, लक्षमी कुमार, संजीव कुमार, अश्विनी कुमार, तिलक राज, कुशलिया देवी, रानी, राजेश कुमार (केशा), आशुम, गोल्डी, बिल्ला आदि कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here