अंगहीन जागृति मंच पंजाब कमेटी ने जिलाधीश को सौंपा मांग पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। अंगहीन जागृति मंच पंजाब के सरपरस्त जरनैल सिंह धीर स्टेट अवार्डी तथा मैंबर जि़ला स्तरीय लोकल लैवल कमेटी होशियारपुर दी नैशनल ट्रस्ट, एक्ट-1999 (मैंटल डिसाबिलटी) गर्वमैंट ऑफ इण्डिया, मनिस्टरी आफ सोशल जस्टिस एण्ड इंपावरमैंट, (डिपार्टमैंट आफ पर्सन विद् डिसाबिलटी राईटस) की प्रधानगी में अंगहीनों का 27 मैंबरी व$फद जि़ले के डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया को मिला और उनका स्वागत किया गया।

Advertisements

उनको अंगहीनों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। अंगहीन मांगों में सरकार अपने वायदे के अनुसार समाजिक सुरक्षा विभाग से प्राप्त कर रहे सभी व्यक्तियों की पैंशन 2500 रूपए करे । भारत के दूसरे राज्यों में सुर्पीम कोर्ट के फैसले के अनुसार तथा पर्सन विद डिसाबिलटी राईटस 2016 जिसको अप्रैल 2017 में लागू किया गया था, अनुसार अंगहीन पैंशन 40 प्रतिशत अंगहीन व्यक्तियों को भी दी जाये तथा 70 प्रतिशत अंगहीनता को स्वीयर डिसाबिलटी घोषित किया जाये और उनको विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएं।

धीर ने दुख प्रगट करते कहा कि सरकार अपने 40 प्रतिशत मुलाज़मों को 1000 रूपए मासिक भत्ता अंगहीनों को दे रही है और साथ ही 40 प्रतिशत अंगहीन मुलाज़मों को 8000 रूपए से लेकर 12000 रूपए तक की सलाना इन्कम टैक्स रिबेट दे रही है, पर लाचार, बेबस तथा मंदहाली की हालत में दिन गुज़ार रहे, बेरोजग़ार अंगहीनों को पैंशन देने के लिए 50 प्रतिशत की शर्त लगा रही है। उन्होंने आगे कहा कि डिसाबिलटी कमिशनर (भारत सरकार) ने सभी सहूलतें 40 प्रतिशत अंगहीनों को ही देने का फैसला, पर्सन विद डिसाबिलटी राईटस 2016 के अनुसार किया हुआ है।

डी.सी ने अंगहीनों की योग्य मांगो का जल्द ही हल करने का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर कुलवंत कौर, स्टेट अवार्डी मनजीत सिंह लक्की, रवि कुमार शर्मा, हरमेल सिंह खालसा, भगवंत सिंह ढिल्लों, गुरजीत कौर, बलवीर सिंह, जसवंत सिंह, राजकुमार, जोगिन्द्र राम, प्रेमलाल, मोहिन्द्र सिंह, इन्द्रजीत सिंह, दर्शन लाल सिद्धू, प्रेम पाल भट्टी, विनोद भट्टी, जगतार सिंह, यशपाल सैनी, रघूनंदन कुमार सुधीर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here