बकाया राशि लेने हेतु संघर्ष के लिए गन्ना किसानों को किया लामबंद

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री हरगोबिंदपुर में हो रहे गन्ना किसानों के रोष प्रदर्शन के संबंध में किसान संघर्ष कमेटी पंजाब की होशियारपुर इकाई की एक मीटिंग प्रदेश नेता सविंदर सिंह ठठिखारा और जिला प्रधान कुलदीप सिंह बेगोवाल की अधियक्षता में हुई। प्रदेश अधियक्ष सतनाम सिंह पन्नू के दिशा निर्देश पर गांव रड़ा मंड में हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए ठठिखारा ने कहा इलाके की सभी गन्ना मिलों पर पिछले छह महीने से किसानों के करोड़ों रूपया बकाया है जिसके चलते किसान घर के ज़रूरी खर्च न चलते देख ख़ुदकुशी करने को भी मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने ने कहा इलाके के गन्ना किसानों की तरफ से 30 जुलाई को श्री हरगोबिंदपुर में एक बड़ा धरना लगाया जा रहा है जिसमें आगे के संघर्ष की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

Advertisements

उन्होंने ने कहा अगर किसान बड़े संघर्ष करने को मजबूर होते हैं तो इसकी जिमेवारी गन्ना मिल मालिकों और प्रसाशन की होगी। उन्होंने ने कहा धरने को सफल बनाने के लिए इलाके के गांवों में नई कमेटियां बना कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने ने बड़ी गिनती में किसानों को इस धरने में भाग लेने की अपील की। बैठक के दौरान गुरप्रीत सिंह गोपी खानपुर, सोनू बाजवा, गुरविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, सुखजिंदर सिंह सोनी, निशान मंड, सुखदेव सिंह बाजवा, सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह, अजायब सिंह, अजीत सिंह, हरबंस सिंह, रणजीत सिंह, सुरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, करतार सिंह, अमरीक सिंह, अजीत सिंह गालोवाल के इलावा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here