नशों के खात्मे के लिए नौजवान पीढ़ी को सुचेत करना जरुरी: विधायक डा. राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। डा. राज कुमार ने चब्बेवाल कांग्रेस कार्यालय में लोगों को मिलकर उनकी समस्याएं और शिकायते सुनी । अधिकतर समस्याओं का हल किया गया और कुछ का उसी समय संबंधित विभागों व अधिकारियों को जल्द हल करने के निर्देश दिए। डा. राज ने कहा कि अपने हलके के लोगों के साथ राबता कायम करने के लिए वह गांवों में खुद भी जाते है। अपने कार्यालय में भी अपनी हाजरी यकीनी रखते है ताकि लोग उनको मिलकर अपनी परेशानियां साझी कर सके। इस मौके पर डा. राज ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी द्वारा आज नशों पर नकेल डालने संबंधी घोषणा की प्रशंसा की।

Advertisements

11 जिलों के 1600 कालेजों के 10 लाख विद्यार्थियों को नशे विरोधी मुहिम में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनएडिड संस्थाओं को साथ लेकर किया जा रहा यह प्रयास नौजवानों को सुचेत करने में जरुर सफल होगा। इस तरह की सरकार की कोशिशे हमारी नौजवान पीढ़ी को जरुर इस नशे की राहत में पडऩे से बचा सकेगा। डा. राज कुमार ने कहा कि नशों खिलाफ हमें सभी को सरकार का साथ देना चाहिए ताकि सरकार की ऐसी कोशिशे रंग लाए और हमारा नशा मुक्त पंजाब का सपना पूरा हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here