सिटी हार्ट वैल्फेयर सोसायटी का 26वां फ्री मैडीकल कैंप शुरु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिटी हार्ट वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से आदमवाल चुंगी पर सप्ताहिक 26वां फ्री मैडीकल कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने किया। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि सोसायटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मेले में माता चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का इस कैंप को काफी लाभ मिलेगा। क्योंकि बरसात एवं गर्मी का मौसम में यात्रियों को कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत पेश आ जाती है। ऐसे में ऐसे कैंप उनके लिए वरदान साबित होते हैं तथा यहां से प्राथमिकी चिकित्सा मिलने से प्रभावित यात्री को काफी आराम मिल जाता है। उन्होंने सोसायटी के प्रधान ठाकुर मक्खन सिंह व उनकी पूरी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी एवं अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisements

इस मौके पर ठाकुर मक्खन सिंह ने बताया कि डा. नरेश सूद एवं डा. वाई.पी. भट्टी की अध्यक्षता में कैंप एक सप्ताह तक लगाया जाएगा ताकि यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को मैडीकल सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि कैंप में सोसायटी की तरफ से एम्बुलैंस का भी प्रबंध किया गया है ताकि अप्रिय घटना के समय मदद की जा सके। इस मौके पर चेयरमैन रविंदर अग्रवाल, महासचिव रविंदर मलिक, मेला इंचार्ज कुलदीप दत्ता, शादी लाल, अशोक सूद हैप्पी, दीपक पुरी, प्रतीक अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here