हमीरपुर : नगर पंचायत भोटा पर भाजपा कब्जे की तैयारी में

logo latest

 हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। कांग्रेस के क़ब्ज़े वाली नगर पंचायत भोटा में अब भाजपा ने गद्दी संभालने की तैयारी शुरू कर दी है। सात सदस्यों वाली नगर पंचायत पर कांग्रेस के पक्ष में केवल तीन पार्षद ही रहने से भाजपा का पलड़ा भारी हो गया है। शुक्रवार को एस.डी.एम बडसर विशाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष सर्बजीत कौर व उपाध्यक्ष रामा सोनी के खि़लाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ । इसमें चार भाजपा समर्थित पार्षद तो मौजूद रहे लेकिन अध्यक्ष सर्वजीत कौर , रामा सोनी व शरण प्रसाद ग़ैर हाजऱि रहे । क़ाबिले ग़ौर है कि भोटा नप की वार्ड तीन की पार्षद मीरा देवी कांग्रेस से नाता तोड़ पहले ही भाजपा में शामिल हो गई हैं। बता दें कि नगर पंचायत भोटा में कुल सात पार्षद हैं। जिसमें से पहले पांच पार्षद कांग्रेस, जबकि भाजपा और निर्दलीय एक-एक थे।

Advertisements

– भाजपा के पक्ष में चार तो कांग्रेस के पक्ष में तीन पार्षद होने का दावा पेश

लेकिन कांग्रेस समर्थित पार्षद मीरा देवी के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्षदों का आंकड़ा पांच से घटकर चार पर आ पहुंचा लेकिन शुक्रवार को यह सिमट कर तीन तक पहुँच गया। बैठक में अरुण सोनी , अश्वनी धिमान, रिंका देवी व मीरां कतना की एकजुटता के चलते कांग्रेस की कुर्सी हिलती नजऱ आ रही है। निर्दलीय पार्षद भी बीजेपी के होने के चलते भाजपा समर्थित पार्षदों की संख्या नगर पंचायत में अब चार पहुंच गई है। कांग्रेसी पार्षदों की संख्या तीन पर आ टिकी है। वर्तमान में नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा है। मीरा देवी के पति विनोद कतना को भाजपा ने अपना शहरी इकाई बूथ अध्यक्ष भी नियुक्त किया है। एसडीएम बडसर विशाल शर्मा ने पुष्टि की है कि शुक्रवार को आयोजित बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित एक अन्य पार्षद ग़ैर हाजर रहे जबकि चार सदस्य मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here