होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर-टांडा रोड पर गांव लाचोवाल के समीप अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से एक कार हादसाग्रस्त हो गई। शनिवार देर रात हुए इस हादसे में जितेंदर उर्फ राहुल (26) पुत्र सेनेटरी इंस्पैक्टर जनकराज निवासी मोहल्ला रिशी नगर, नजदीक रेलवे स्टेशन की मौत हो गई, जबकि उसका साथी जोकि गाड़ी चला रहा था गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका सिविल अस्पताल उपचार चल रहा है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरु कर दी थी।
जानकारी अनुसार राहुल अपने दोस्त के साथ टांडा में किसी समारोह में गया हुआ था। देर रात को लौटते समय लाचोवाल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी कार हादसाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच शुरु कर दी थी।
यह समाचार मिलते ही रिशी नगर में शोक की लहर दौड़ गई और हर कोई शोक संत्पत परिवार के साथ दुख सांझा करने पहुंच रहा था।