एक्साईज विभाग ने शहबाजपुर से 850 पेटी अवैध शराब की बरामद

तरनतारन (द स्टैलर न्यूज़)। तरनतारन के गांव शहबाजपुर के एक गोदाम में हरियाणा से लाई 850 पेटियां अवैध शराब बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार अमृतसर मोबाइल विंग के अस्टिैंट टैक्स अधिकारी एच.एस बाजवा व तरनतारन के अस्टिैंट एक्साइज एण्ड टैक्सेशन कमिश्नर सुखचैन सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने छापामारी कर यह शराब बरामद की है। अस्टिैंट एक्साइज एडं टैक्सेशन कमिश्नर सुखचैन सिंह ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब में पंचायत व जिला परिषद चुनावों के चलते अवैध शराब की खपत हो सकती है। जिसके बारे में विभाग सतर्क था।

Advertisements

अमृतसर व तरनतारन की संयुक्त टीम ने गांव शहबाजपुर के समीप शराब के ठेकेदार द्वारा एक गोदाम में हरियाणा से लाकर छिपाकर रखी गई 900 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। उन्होनें बताया कि ठेकेदार ने शुक्रवार की रात को ही गांव कमालपुर के किसी सैन्यकर्मी के परिवार से उक्त गोदाम किराए पर लिया था और रात को ही इस शराब को स्टोर किया गया था। अब विभाग ने शराब की पेटियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। इस मौके पर मोबाईल विंग के ई.टी.ओ. जपसिमरन सिंह, लखबीर सिंह, सुशील कुमार, इंस्पैक्टर अमित कुमार, बलजिंदर कौर, ए.एस.आई. जंगराज सिंह, सुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here