हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ अकाल अकादमी का वार्षिक उत्सव व कार्निवल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। अकाल अकादमी खेड़ा का वार्षिक उत्सव व कार्निवल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर अकाल अकादमी के जोनल डायरेक्टर जी. एस. सग्गू व मैगा कलस्टर हैड सुखविंदर कौर भी विशेष तौर पर मौजूद थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बच्चों को जहां लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया वहीं अध्यापकों को समर्पित भावना से पढ़ाने का आह्वान भी किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज के समय में किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को नैतिक मूल्यों के बारे में समझाना भी काफी जरु री है। इस लिए अध्यापक के साथ-साथ बच्चों के परिजनों की जिम्मेदारी भी काफी बढ़ जाती है। अकाल अकादमी के इस वार्षिक उत्सव का थीम लाइव ग्रीन, लव ग्रीन व थिंक ग्रीन रहा। थीम के हिसाब से पूरा वार्षिक उत्सव पर्यावरण जागरु कता को समर्पित रहा। इस दौरान सबसे पहले स्कूल की प्रिंसिपल मैडम मंदीप कौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उसके बाद स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। मुख्य अतिथि व स्कूल प्रबंधकों की ओर से अकादमी के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान सरपंच सुखबीर सिंह, अकाल अकादमी के अन्य स्कूलों पावें, धुग्गा कलां व मायोपत्ती के प्रिंसिपल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here