आंखों की जांच शिविर में 120 मरीजों का किया मुफ्त ऑपरेशन

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। वेव्स अस्पातल टांडा की ओर से बाबा बूटा भगत यादगारी हाल में एक दिवसीय मेगा नि:शुल्क मैडिकल तथा आंखों की जांच संबंधी जांच शिविर का आयोजन करवाया गया। प्रवासी भारतीय हनीप्रीत सिंह व डा. दिलप्रीत सिंह ने अपने बजुर्गों मास्टर करम चंद, गुरमेज कौर, मोहन सिंह व माता अमर कौर की याद में वेव्स अस्पताल टांडा की सहायता से कैंप का आयोजन करवाया। इस दौरान महात्मा बलबीर सिंह ने अरदास करते हुए कैंप का उदघाटन किया।

Advertisements

कैंप के दौरान डा. लवप्रीत सिंह पाबला, डा. पीऊश सूद, डा. हरसिमरन कौर, रणजीत, अमृतपाल, योगेश, गीता शर्मा, बलजिंदर कौर, राजिंदर सिंह, प्रभजोत सिंह की टीम ने 432 मरीजों की जांच करते हुए निशुल्क दवाईयां दीं और 120 मरीजो को ऑपरेशन के लिए चुना। इस दौरान चुने गए मरीजों की आँखों में निशुल्क लेंज तथा आंखों के निशुल्क ऑपरेशन वेव्स अस्पताल में किए गए। इस मौके कपिल वर्मा, रामपाल सिंह, हरलीनपाल कौर, हनीप्रीत सिंह, प्रेमपाल सिंह, नरिंदरपाल सिंह, डा. लवप्रीत सिंह पाबला, रविंदर कौर, परमजीत कौर, सुखपाल सिंह, तनवीर सिंह, नवरीत कौर, कश्मीर सिंह, प्रभ दयाल सहोता, चरण दास, राजेश कुमार, हीरा लाल, जतिंदर अग्रवाल, बलदेव इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here