जी.एस.टी. से जुड़ी अवधारणाओं का निवारण करने संबंधी बैठक आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जी.एस.टी. से संबंधित अवधारणाओं का निवारण करने हेतु कर एवं आबकारी विभाग द्वारा सहायक कमिशनर ए.एस. कंग की अध्यक्षता में जनरल मर्चेंट एसोसिएशन होशियारपुर के सदस्यों के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर व्यापार मंडल होशियारपुर के अध्यक्ष गोपी चंद कपूर व श्याम नरुला विशेष तौर से मौजूद थे।

Advertisements

इस मौके पर सहायक कमिशनर श्री कंग ने जी.एस.टी. संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी नए सिस्टम को अपनाने में थोड़ा समय जरुर लगता है, मगर यह सिस्टम व्यापारियों के लिए काफी लाभप्रद है। इसलिए इससे जुड़ी समस्त बारीकियों से समझने की जरुरत है। डीजीटलाइजेशन होने से काम पहले से काफी आसान हो गया है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि इस संबंधी किसी भी समस्या के निदान के लिए कर एवं आबकारी विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर इंस्पैक्टर जोगिंदर पाल, राकेश भारद्वाज, गुरविंदर गुलाटी, नवल जैन, विकास, शिव सहगल, बब्बू जैन, तरसेम लाल जैन, सुनील भाटिया, विशाल अरोड़ा व गुरविंदर गुलाटी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here