सुंदर लिखाई मुकाबले में समीक्षा ने जिला स्तर पर स्थान किया सुनिश्चित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें गुरुपर्व को समर्पित सुंदर लिखाई व कविता मुकाबलों में मिडल स्कूल शेरपुर गलिंड ने दबदबा कायम रखा। ब्लाक स्तर पर हुए सुंदर लिखाई मुकाबले में छठी कक्षा की समीक्षा व आठवीं कक्षा की हर्षिता प्रथम रही। कविता उच्चारण में ब्लाक स्तरीय मुकाबले में रेनुका प्रथम व प्रभजोत कौर दूसरे स्थान पर रही।

Advertisements

सुंदर लिखाई के तहसील स्तरीय मुकाबले को जीतकर समीक्षा ने जिला स्तरीय मुकाबले के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। इस कामयाबी के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में सम्मानित किया गया। सरकारी मिडल स्कूल शेरपुर गलिंड में स्कूल मुखी विजय कलसी ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वपक्षीय विकास करना ही है। इसीलिए सभी विद्यार्थियों को स्कूल में होने वाली हर गतिविधि में भाग लेते रहना चाहिए। इस मौके पर सरबजीत कौर, दविंदर कौर, अभिमन्यु, जोगिंदरपाल व इंदू बाला पराशर भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here