पंजाब को नशा मुक्त बनाने में वैद्यों को सहयोग देने की अपील

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला वैद्य मंडल की बैठक प्रधान रविकांत खोलिया की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन सचिव वैद्य तरसेम सिंह संधर ने किया। इस मौके पर ड्रग इंस्पैक्टर परमिंदर सिंह व ड्रग कंट्रोलर डा. राजेश सूरी बैठक में विशेष तौर पर शामिल हुए।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने नशों विरुद्ध वैद्यों को सरकार के साथ सहयोग देने को कहा ताकि पंजाब को नशा मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों से आए हुए वैद्यों को कहा कि वह गांव में युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करे। इस पर प्रधान रविकांत खोलिया ने कहा कि जिला वैद्य मंडल का मुख्य लक्ष्य पंजाब को नशा मुक्त करना, टी.बी. रोग, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि मुहिम में पहले भी सरकार का पूरा सहयोग करता है तथा आगे भी प्रयासरत है।

इस मौके पर जिला वैद्य मंडल की ओर से आए हुए मुख्यातिथि को सिरोपा तथा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सरप्रस्त जसवीर सिंह सोंध, चेयरमैन विनोद कुमार शर्मा, वैद्य जैल सिंह, वैद्य मनजीत कौर संदर, वैद्य किशोर कुमार, वैद्य रजिंदर कुमार गुप्ता, वैद्य सर्बजीत सिंह माणकू, वैद्य तरलोक बैंस, वैद्य गोपाल कृष्ण, वैद्य गुलजारी लाल, वैद्य मनजीत सिंह, वैद्य महिंदर सिंह, वैद्य राजेश जैन, वैद्य दीदार सिंह, वैद्य पवन कुमार, वैद्य पाल जाखू, वैद्य सतवंत हीर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here