नई रोशनी के तहत 30 जनवरी से गांव अत्तोवाल में लगेगा शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से भारत सरकार की स्कीम नई रोशनी (अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय) के तहत मुफ्त 6 दिवसीय पांचवा प्रशिक्षण शिविर 30 जनवरी से 4 फरवरी तक ब्लाक-2 गांव अत्तोवाल, जिला होशियारपुर में लगाया जा रहा है।

Advertisements

सलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष मेजर अमित सरीन सहायक आयुक्त (पी.सी.एस.) एवम जिला रोजगार अफसर जसवंत राय से विचार विमर्श कर अल्पसंख्यक समुदाय की 18 से 65 साल की 25 महिलाओं का चयन किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर निपुण शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी से 4 फरवरी तक 25 महिलाओं को 6 दिवसीय मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें रोजाना जिंदगी से जुड़े विषय जैसे महिला नेतृत्व, सामाजिक और व्यावहारिक परिवर्तन के लिए वकालत, स्वच्छ भारत, महिलाओं के कानूनी अधिकार, महिलाओं में नेतृत्व कुशलताएं, जीवन कौशल, शैक्षिक सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, सूचना का अधिकार (आरटीआई), महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, डिजिटल भारत, महिलाएं और मेहनत, महिलाएं और हिंसा, सरकारी संरचना का परिचय आदि जैसे विषयो पर जानकारी दी जायेगी।

श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के चीफ आर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने कहा कि चुने गये प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, नई रोशनी की पुस्तिका, कॉपी, कलम और किट मुफ्त दी जायेगी। प्रतिभागियों के लिए 600/-रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी और दोपहर का खाना और चाय भी दी जायेगी। जिसमें अत्तोवाल के पूर्व सरपंच संत प्रकाश सिंह, सी.डी.पी.ओ. रंजीत कौर, सुपरवाइजर नीलम कुमारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here