सूर्या एन्क्लेव वैल्फेयर सोसायटी ने लगाए 50 पौधे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जहां एक ओर पर्यावरण के दुश्मनों द्वारा लगातार अंधाधुंध वृक्षों की कटाई करके पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है, वहीं कुछ एन.जी.ओज़, रजिस्टरड सोसायटीज़ और कई कालोनी निवासियों की तरफ से अपनी-अपनी कालोनी के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष कोशिशें की जी रही हैं। जिससे पर्यावरण को हो रहे नुक्सान को कम किया जा सके व अपने आसपास की हरियाली को बढ़ाया जा सके। इन्हीं बातों के मद्देनजऱ सूर्या एनक्लेव वैल्फेयर सोसायटी ने अपनी कालोनी के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण मुहिम की शुरूआत की है।

Advertisements

कालोनी निवासी अमित बांसल व सूबेदार दर्शनलाल ने बताया कि उन्होनें अन्य कालोनी निवासी बलजीत सिंह, प्रवीन कुमार, मनोज कुमार, पंकज मलिक, नवीन शर्मा, पंकज बांसल व राजीव पराशर के सांझा सहयोग से कालोनी के सौंदर्य को शुरू किया है। जिसके तहत 50 के ऊपर फूलों वाले वृक्ष व औषधीय गुणों वाले वृक्षों की किस्में लगाई गई हैं। इसके साथ ही कालोनी की सडक़ों को भी साफ सुथरा किया जा रहा है व आसपास की झाडिय़ों व बूटीयों को साफ करके कालोनी को सुंदर बनाने की कोशिश की जा रही है। अमित बांसल ने बताया कि जल्द कालोनी एक नए रूप में नजऱ आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here