आतंकवाद को कुचलने के लिए उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा: डा. कुलदीप नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुई। इस अवसर पर पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए डा. नंदा ने कहा कि आतंकवाद को कुचलने के लिए उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों को भी देश से खदेड़ देना चाहिए और देश की रक्षा में दिन रात तैनात सुरक्षाबलों के हाथ और मजबूत बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुआ आतंकी हमला मात्र जवानों पर किया गया हमला नहीं है बल्कि यह हमला पूरे देश पर किया गया है। जिसके लिए आतंकियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है तथा सभी का समर्थन उन्हें है। इसलिए सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ व्यापक युद्ध छेड़ देना चाहिए।

Advertisements

डा. नंदा ने शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि जो ऋण सैनिक हमपर छोड़ गए हैं उसे चुकाने के लिए आतंक का सफाया होने तक जंग जारी रहेगी तथा देश व प्रदेशों की सरकारों को इसके प्रति कड़े फैसले करने होंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ भी समस्त रिश्तों को तोड़ देना चाहिए, क्योंकि वह मित्रता के काबिल नहीं रहा, क्योंकि पाक में बैठकर आतंकी भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं तथा ऐसे में पाक के साथ कोई भी रिश्ता रखना भविष्य में और खतरों को आमंत्रण देने के समान है। इस अवसर पर रजनीश टंडन, सुमेश सोनी, नवप्रीत रैहल, पार्षद कमलजीत कम्मा, कर्मवीर बाली, वरिंदर दत्त, मुकेश डावर मिंटू व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here