केयरनैस एंड अवेयरनैस सोसायटी ने जरूरतमंदों के लिए खोला क्लाथ बैंक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केयरनैस एंड अवेयरनैस वैल्फेयर सोसायटी निरंतर मानवता की सेवा के लिए बेहतरीन प्रयास कर रही है। गरीबों की मदद के लिए सोसायटी ने स्थानीय महंगा सिंह मैमोरियल लाईब्रेरी में क्लाथ बैंक खोला है। सोसायटी के अध्यक्ष राहुल धीमान ने कहा कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में हम जिन चीजों को इस्तेमाल करते हैं उन्हें हम नई चीजें लाने के बाद घर के किसी कोने में रख देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम पुरानी चीजों को किसी जरूतमंद को भेंट कर दें तो न केवल हम पुण्य के भागी बनेंगे बल्कि जरूरतमंद को जीवन यापन के लिए वस्तुए भी उपलब्ध हो सकेंगी।

Advertisements

राहुल धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि इंसान की पहली तथा सबसे जरूरी वस्तु कपड़ा है। उन्होंने बताया कि सोसायटी ने गोकुल नगर स्थित महंगा सिंह मैमोरियल लाईब्रेरी में गरीबों के लिए क्लाथ बैंक खोला है जिसमें सोसायटी के कार्यकर्ताओं की इस बैंक को चलाने के लिए जिम्मेदारियां तय की है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने पुराने कपड़ों को इस बैंक में आकर दे सकता है और केयरनैस एंड अवेयरनैस सोसायटी इन कपड़ों को अपने खर्चे पर धुलवाकर और प्रैस करवाकर गरीब लोगों तक पहुंचाएगी जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here