एस.एस.पी. गर्ग और एस.डी.एम. सरीन ने मेले में सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से करवाए जा रहे दशहरा महोत्सव में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने क लिए एस.एस.पी. गौरव गर्ग ने मेला स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी समस्त प्रबंध पूरे करने के निर्देश जारी किए।

Advertisements

इस मौके पर एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन भी उनके साथ मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों को जलाए जाने वाले स्थल को देखा और उसके आसपास सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने को कहा। इसके अलावा मेले के प्रवेश द्वार तथा आसपास के इलाके में भी सुरक्षा पुख्ता करने को कहा। इस मौके पर श्री राम लीला कमेटी के प्रधान शिव सूद, एस.डी.एम. अमित सरीन, थाना सिटी प्रभारी गोबिंदर कुमार बंटी, गोपी चंद कपूर, सुमेश सोनी, डा. बिन्दुसार शुक्ला, प्रदीप हांडा, नवी रैहल, अरुण गुप्ता, शिव जैन, राकेश सूरी, एस.डी.ओ. गुरमीत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here