डी.ए.वी कॉलेज की कृतिका श्रेष्ठ छात्रा पुरस्कार से सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डी.ए.वी कॉलेज होशियारपुर में विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डा. रामस्वरूप गुप्ता (रिटा.आई.ए एंड ए.एस) विशेष तौर से पंहुचे। इस मौके पर गणमान्यों का डा. अनूप कुमार, डी.एल.आनंद तथा नीरजा ढींगरा ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत शमां रोशन कर सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस दौरान रामस्वरूप गुप्ता ने पुरस्कृत छात्रों को आशीर्वाद देते हुए तथा उनका संबोधन करते हुए कहा कि उन्होंने 1945 से 49 तक दिवंगत प्रि. रल्ला राम की छत्रछआया में रह कर विद्याध्ययन किया है तथा गुरू के आशीर्वाद तथा अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से उन्होंने जीवन के हर मुकाम में सफलता हासिल की है। इस दौरान प्रिं. डा. नीरजा ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

Advertisements

इस उपरांत शिक्षा, खेल, एन.सी.सी, एन.एस.एस तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में संस्था को गौरवांवित करने वाले 170 विद्यार्थियों को डा. गुप्ता के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी में लगातार मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली, स्टूडेंट एसोसिएशन की सदस्या बी.सी.ए. की छात्रा कृतिका गुप्ता को बैस्ट स्टूडेंट का खिताब दिया गया। इस अवसर पर गुप्ता परिवार ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए निस्वार्थ भाव से समाज प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए नारी सशक्तिकरण पर नृत्य और झूमर आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान मंच संचालन की भूमिका प्रो. टरेसी कोहली तथा डा. अनु सैनी ने निभाई ।

इस अवसर पर मिन्नी गुप्ता, राहुल शर्मा, शरणजीत सैनी, एडवोकेट डी.एस.शर्मा, डा. शाम सुंदर, शशि बाला आनंद, प्रिं. रंजना आनंद, तरनजीत सी.ए, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य , टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here