मंदिर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ में नतमस्तक हुए केंद्रीय राज्य मंत्री सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मंदिर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ चौअ के पार सुखियाबाद में प्रबंधक कमेटी व संगत के सहयोग से 57वां वार्षिक भंडारा श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान सबसे पहले विधिवत पूजा अर्चना, हवन, और कन्या पूजन के उपरांत भंडारा लगाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण की रस्म भी अदा की गई। धार्मिक समागम में केंद्रीय मंत्री विजय सांपला विशेष मेहमान थे। मंदिर पहुंचने पर सबसे पहले मंदिर प्रबंधक कमेटी सदस्यों ने विजय सांपला का स्वागत किया। इसके बाद विजय सांपला मंदिर में नतमस्तक हुए और पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधकों को वार्षिक भंडारा लगाने के लिए बधाई दी।

Advertisements

उन्होंने कहा धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में प्रेम व भाईचारक सांझ बढ़ती हैं। उन्होंने कहा धार्मिक समागमों से लोगों को भी नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा भंडारा लगाना पुण्य का कार्य है। श्री सांपला ने कहा कि मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ जी बहुत पुराना मंदिर है और जहां लोगों की बहुत आस्था जुड़ी है। होशियारपुर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग जहां आकर नतमस्तक होते है। इस दौरान मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से केंद्रीय मंत्री श्री सांपला को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता भारत भूषण वर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर नरिंदर बग्गा, दीपक मरवाहा, कृष्ण गोपाल आनंद, केतन सूद, संजीव वर्मा, अश्वनी छोटा, कमल वर्मा और पवन शर्मा के अलावा मंदिर प्रबंधक कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here