रहीमपुर गुरुद्वारा साहिब में डाला जाएगा श्रीगुरु ग्रंथ साहिब पाठ का भोग, श्रीरामायण पाठ शुरु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पानी बचाओ-पंजाब बचाओ के बैनर तचले दिए जा रहे धरने की अगुवाई कर रहे वीर प्रताप राणा ने बताया कि कोकाकोला फैक्ट्री के खिलाफ शुरु किए गए धरने को और बल प्रदान करने के लिए श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पाठ शुरु किया गया था। मगर उनके खिलाफ कोकाकोला फैक्ट्री, प्रशासन, पुलिस व राजनेताओं के बढ़ते दवाब को देखते हुए कि कहीं वो इसकी आड़ में कोई शरारत न करवा दें की आशंका को देखते हुए अब श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पाठ का भोग रहीमपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में डाला जाएगा तथा अब धरना स्थल पर श्री रामायण जी का पाठ प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ का स्थान बदलने जाने सबंधी सतकार कमेटी के साथ बैठक करने उपरांत ही यह फैसला लिया गया है।

Advertisements

राणा ने कहा कि उनके संघर्ष को कुचलने के लिए जहां कोकाकोला फैक्ट्री प्रबंधकों की तरफ से कई प्रकार की चालें चली जा रही हैं वहीं निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए कई जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस की मिलीभगत से उनके समक्ष कई प्रकार की अड़चने खड़ी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह धरना निर्विघ्न चलेगा और जबतक पानी की दुश्मन कोकाकोला फैक्ट्री बंद नहीं हो जाती या इसके स्थान पर कोई और यूनिट नहीं लग जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर सतकार कमेटी के सदस्यों के अलावा जतिंदर भोलू व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here