आवारा कुत्तों को पकडऩे की निगम की मुहिम सराहनीय: कुलदीप धामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम होशियारपुर की तरफ से आवारा कुत्तों को पकडऩे की जो मुहिम शुरु की गई है, उसका शहर निवासियों को काफी लाभ मिल रहा है तथा यह मुहिम बहुत ही सराहनीय है। यह विचार राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी व शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप धामी ने कीर्ति नगर में कुत्तों को पकडऩे पहुंची टीम का धन्यवाद करते हुए व्यक्त किए।

Advertisements

निगम टीम ने वार्ड नंबर 20 में पड़ते कीर्ति नगर से लोगों के आह्वान पर पकड़े आवारा कुत्ते

कुलदीप धामी ने कहा कि कीर्ति नगर में पिछले लंबे समय से आवारा कुत्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। यह इतने खतरनाक थे कि माता-पिता बच्चों को घर से बाहर निकालने से डरने लगे थे और देर सवेर एवं रात के समय जब कोई ड्यूटी से लौटता था तो यह आवारा कुत्ते कई लोगों को अपना शिकार बना चुके थे। इनके आतंक से बचाव हेतु उन्होंने व मोहल्ला निवासियों ने निगम से गुहार लगाई थी कि इन्हें पकड़ा जाए। जिस पर मेयर शिव सूद एवं निगम अधिकारियों द्वारा टीम को भेजा गया तथा टीम ने करीब एक दर्जन आवारा कुत्तों को पकडक़र पिंजरे में बंद किया और ले गए।

इस मौके पर संजीव कुमार, संजय कुमार, पन्ना लाल, अमरजीत सिंह, सतीश कुमार, अमन कुमार, विशाल कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here