
टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा पुलिस ने बिजली घर चौंक के पास दो नौजवानों को चोरीशुदा मोटरसाइकल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. गुरबचन सिंह की टीम द्वारा काबू किए गए।

अरोपियों की पहचान वरिंदर कुमार पुत्र तरसेम लाल निवासी बूथगढ़ तथा अजय कुमार पुत्र गंगू राम निवासी छावनी कलां के रूप में हुई है। उन्होंने बताया की लोकसभा चुनावों के मद्देनजऱ शरारती तत्वों के खिलाफ सरगरम टांडा पुलिस ने नाकाबंदी दौरान बिजली घर चौंक के समीप चोरीशुदा मोटरसाइकल सहित दो युवकों को काबू कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। तफतीशी अधिकारी गुरबचन सिंह ने बताया कि उक्त अरोपियों से पूछताछ जारी है।
