सडक़ हादसे में मारे गए युवक के परिजनों ने लगाया 3 घंटे जाम, कार सवारों की गिरफ्तारी की मांग

होशियारपुर/ हरियाना(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। शनिवार हुए हरियाना दसूहा मुख्य मार्ग पर एक सडक़ हादसे में स्विफ्ट कार के चालक द्वारा विपरीत दिशा में जाकर एक नौजवान विनय की मोटरसाइकिल को टक्कर मारने व जिससे विनय की मौत हो जाने के उपरांत पुलिस द्वारा अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज न करने पर मृतक के परिवार व अन्य साथियों में यह रोष था। कार चालक को पुलिस गिरफ्तार करने में जान बूझ कर देरी कर रही है। जिसके स्वरूप भारी संख्या में लोगों ने सडक़ पर जाम लगा कर पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली व नारेबाजी की।

Advertisements

जाम की सूचना मिलने पर थाना हरियाना, बुल्लोवाल व भूंगा चौकी से भारी गिनती में पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर डी.एस.पी. सतिंदर चड्डा ने मौके पर आकर प्रदर्शनकारियों को यह बताया कि पुलिस ने कार चालक प्रदीप सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी गग सुलतान (दसूहा) को काबू कर लिया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि कार में हादसे के दौरान मौजूद अन्य सवारों को भी पुलिस जल्दी काबू करके उनके कसूरबार होने की सूरत में उन के खिलाफ़ तुरन्त बनती कार्रवाई की जाएगी का भरोसा दिलवाने पर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटा दिया।

प्रदर्शनकारियों व परिवारिक सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते आरोप लगाया कि पुलिस कार चालक व सवारों के खिलाफ ढीली करवाई कर रही है जो शर्मनाक है। जब तक पुलिस सभी आरोपियों को काबू नही करती तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here