जी.आर.डी नर्सिंग कालेज में नशों के खिलाफ करवाए भाषण मुकाबले

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। जी.आर.डी इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कालेज टांडा में नशों के खिलाफ़ जागरूकता सैमीनार का आयोजन किया गया। शिवालिक हिल्ज़ वैल्फेयर सोसायटी होशियारपुर तथा सोसायटी फॉर सर्विस टू वलंटरी एजेंसीज़ (नार्थ) की ओर से सेहत विभाग के सहयोग से करवाए गए इस सैमीनार में कालेज कमेटी के चेयरमैन अजीत सिंह रसूलपुर, पूर्व सचिव रेड क्रॉस होशियारपुर अमरजीत हमरोल तथा एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Advertisements

इस दौरान एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह ने छात्राओं को नशों के कारण सेहत पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए नशों के कारण लगने वाले टी.बी रोग, गिल की बीमारीयां तथा किडनी संबंधी बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उक्त माहिरों ने हर तरह के नशों से दूर रहने तथा नशों के खिलाफ जागरूकता को घर-घर पहुंचाने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान करवाए गए भाषण मुकाबलों में छात्राओं ने नशों के खि़लाफ़ संदेश दिया।

आयोजित भाषण मुकाबलों में साक्षी प्रथम स्थान पर रही, जसप्रीत दुसरे व परीक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता छात्राओं को प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके प्रदीप कौर, दविंदर सिंह, मधु, सरबजीत सिंह मोमी, प्रिंसिपल सुमन शर्मा, मनदीप कौर, नवदीप कौर, रमनीत कौर व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here