अकाली-बसपा नेताओं ने पकड़ा डा. राज का हाथ

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डा. राज कुमार चब्बेवाल, लोकसभा हल्का होशियारपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अपने इलाके में एक उधमी नेता हैं। उन्होंने इस माननीय, मेहनती छवि तथा मिलनसार स्वभाव के कारण वह हरमन प्यारे नेता की रूप में जाने जाते हैं। चब्बेवाल हल्के में ही नहीं बल्कि सारे होशियारपुर हल्के से उनकों भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसका यह प्रमाण मिला जब दलवीर लकसीहा प्रधान ब्लाक, डा. विपन प्रधान, जस्सी खुशहालपुर, मोहन सिंह, मुखल्याणा ब्लाक प्रधान अमरजीत कौर की अगुवाई में गांव मुखल्याणा से डा. मोहन सिंह, कृपाल सिंह सरपंच, हरदीप सिंह भगतूपुर, रछपाल कलेर सरपंच, लखविंदर पंच, पूर्व सरपंच निर्मल कुमार आदि अकाली तथा बसपा नेता अपने परिवारों व समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए।

Advertisements

इन नेताओं ने कहा कि वह डा. राज कुमार की नीतियों, उनके जूझारू काम करने की फितरत तथा अपने हल्के के साथ लगाव से प्रभावित हो कर उन्होंने डा. राज के साथ जुडऩे का फैसला किया। बसपा नेता कृपाल सिंह ने कहा कि बसपा की तरफ से अभी तक पंजाब में कोई मजबूत स्तंभ नहीं बनाया जा सका है तथआ पार्टी की कोई साफ नीति पंजाब के प्रति न होने के कारण वह निराश थे। अकाली नेता हरदीप सिंह ने कहा कि जिस तरह सिद्धांतो को लेकर पार्टी दो हिस्सों में बंट गई है तथा बरगाड़ी जैसे कांड में पार्टी नेताओं की भूमिका को लेकर उन्होंने पार्टी के साथ जुड़े रहना ठीक समझा तथा इस समय डा. राज से अधिक बेहतर नेता उनको नहीं मिल सकता।

डा. राज जिस तरह अपने हल्के के विकास के लिए कार्यशील हैं, उन्होंने यकीन व्यक्त किया कि होशियारपुर लोकसभा, हल्के के 9 हल्कों का भी वह बहुपक्षीय विकास करेंगे। डा. राज ने कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो विश्वास आप सभी ने मेरे ऊपर जताया है, मैं उसे बनाए रखने के लिए जी-तोड़ मेहनत करूंगा। उन्होंने सभी को केंद्र में कांग्रेस सरकार लाने के लिए अपने इलाकों में लोगों को लामबंद करने के लिए भी प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here