कैम्ब्रिज इंरनैशनल स्कूल दसूहा के 47 बच्चों ने गाड़े सफलता के झंडे

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज)। आई लीग द्वारा संचालित कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने 10वीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करके अपना दबदबा बनाए रखा। विद्यार्थियों ने गत वर्षों की तरह इस साल भी अपने उतकिृष्ट प्रदशीन से उत्तम परिणाम देकर स्कूल और अध्यापकों को गौरवांवित होने का अवसर दिया। स्कील के 47 विद्याथि4यों ने 90 प्रतिशत से अइधक अंक प्राप्त किए। 10वीं कक्षा में विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र केसभी शिक्षा संस्थानों को पीछे छोड़ते हुए उत्तम परिणाम देकर स्कूल और अध्यापकों को हर्ष का अवसर दिया है।

Advertisements

अंशुल राणा ने 98.4, आर्ची वालिया 97.2, जयंतिका 97, वरूण जैन 96.8, हरजोवन सिंह 96, नेहा बिजू तथा सिमरजीत कौर खंगूरा 95.6, नव्या जैन 95.4, अमलीक कौर तथा परनीत कौर ने 95.2, पुनीत सैनी 95, परमजोत सिंह तथा जसप्रीत कौर ने 94.8, उर्वशी सुखजीवन कौर तथा जतिन ठाकुर ने 94.4, अवनि डोगरा ने 94.2, जानवी ने 94, खुशबू बाजवा ने 93.8, पायल व सना डोगरा ने 93.4, गुंजन ने 93.2, आनंदिता व तनवीर ने 93, गुरप्रीत सिंह, हरमनप्रीत कौर व खुशी रानी 92.6, पार्थ धन 92.4, किरनजोत कौर ने 92.2, नैनिका शर्मा व आश्रेय नंदा 92, जिया जैन, मुस्कान बाजवा व उत्सव ने 91.8, शौर्य शौखंदा 91.4, दोमनप्रीत कौर 91.2, जहानवी व हरकीरत कौर 91, सोनाली महाजन व राजवीर सिंह सैनी 90.8, तुषार तथा गीतांक्षी सिंह 90.6 सिमरणप्रीत कौर, दिवनूर कौर व गुरमहक सिंह 90.4, गुरकरण सिंह 90.2, गीतिका 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के 47 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अइधक अंक प्राप्त किए, 96 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अइधक अंक 151 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

इसके साथ ही अलग-अलग विषयों में भी विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक अंक लेकर उत्कृष्ट प्रदश4न किया जो इस प्रकार है। मेथेमैटिक्स विषय में 100 अंक, पंजाबी विषय में 100 अंक, सोशल स्टडीस में 99 प्रतिशत, हिंदी विषय में 99 अंक तथा इंग्लिश विषय में 98 अंक प्राप्त किए। सी.बी.एस.सी की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित होते ही सभी और खुशी कीलहर दौड़ गई तथा सभी हर्षित हो उठए। विद्यार्थियों और अध्यापकों की वर्ष भर की अथक मेहनत रंग लाई। अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया तथा कहा कि इस उपलब्धि के लिए स्कूल के सभी अध्यापक व प्रिं. अनीता अरोड़ा श्रेय की पात्र हैं। प्रि. अनीता अरोड़ा ने सभी बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कित स्कूल के विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने तथा सर्वपक्षीय विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। इस अवसर पर वासल एजूकेशन ग्रुप के प्रधान के.के. बांसल, स्कूल के चेयरमैन संजीव बांसल, डायरेक्टर ईना बांसल, सी.ई.ओ. राघव बांसल ने भी बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया तथआ सभी ने खुशी प्रकट करते हुए विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंंने कहा कि स्कूल अपने इस प्रगति के पथ की और हमेशा अग्रसर होता रहेगा। और इसी मेहनत और लग्न के परिणाम स्वरूप ही स्कूल ने आज इस मुकाम को हासिल किया है और कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा समय-समय पर ऐसी उपलब्धियां प्राप्त करता रहेगा ताकि स्कूल क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here