पीर निगाहा से दसूहा लौट रहे यात्रियों के साथ होशियारपुर में हुआ हादसा, 10 की मौत 13 घायल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पवन विग/गुरजीत सोनू/जतिंदरप्रिंस। होशियारपुर के धोबीघाट चौक स्थित नगर निगम कार्यालय के समीप हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 13 से अधिक घायल हो गए। घायलों को नगर निगम अधिकारियों, कर्मियों और पुलिस एवं कमांडों की सहायता से तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पता चलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, लोकसभा हल्का होशियारपुर से कांग्रेसी उम्मीदवार डा. राज कुमार तथा आप उम्मीदवार डा. रवजोत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें दिए जा रहे उपचार संबंधी जानकारी हासिल की। इस मौके पर उन्होंने घायलों को अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान सिविल सर्जन डा. रेनू सूद ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों को दिए जा रहे उपचार संबंधी जानकारी हासिल की।

Advertisements

जानकारी अनुसार दसूहा के उसमान शहीद मोहल्ला निवासी एक ही परिवार के लोग महिंद्रा गाड़ी में सवार होकर पिछले कल 8 मई को पीर निगाहा माथा टेकने गए थे और आज जब वहां से लौट रहे थे तो सायं करीब 5 बजे नगर निगम के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी का मुंह पूरा घूम गया।

पेड़ से टकराने की जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोक सहम उठे और तुरंत मदद के लिए दौड़े। नगर निगम कार्यालय नजदीक होने के कारण सहायक कमिशनर संदीप तिवाड़ी एवं अन्य कर्मियों के साथ-साथ वहां से गुजर रहे पुलिस मुलाजिमों एवं कमांडों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु किया और जैसे-तैसे घायलों को अन्य गाडिय़ों एवं एम्बुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पहुंचाया।

मौके का मंजर इतना भयानक था कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 बच्चे, 3 महिलाएं एवं 5 व्यक्ति शामिल हैं।

घायलों की पहचान अर्शदीप पुत्र मलकीत, आकाश पुत्र मलकीत, लवदीप पुत्र कमला, कमला पत्नी ओम प्रकाश, कोमल पत्नी कमलजीत, ओमकार सिंह पुत्र परमजीत सिंह, गुरबख्श सिंह पुत्रमनजीत राय, दो छोटे बच्चे एक लडक़ा व एक लडक़ी, विशाल पुत्र ओम प्रकाश, संदीप पुत्र ओम प्रकाश, जसविंदर पुत्र इकबाल सिंह तथा मनी पुत्र ओम प्रकाश के तौर पर हुई है, जबकि खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी, क्योंकि चीखोपुकार के बीच कोई भी घायल जानकारी देने की हालत में नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here