मुफ्त करवाया जाएगा 6 माह का सिलाई व ब्यूटीपार्लर कोर्स: निपुण शर्मा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वैल्फेयर सोसायटी कि बैठक डिवाईन पब्लिक स्कूल पुरहिरां होशियारपुर में श्री निपुण शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सोसायटी के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने बताया कि डिवाईन पब्लिक स्कूल में 24 मई से पंजाब सरकार के सहयोग से मुफ्त सलाई सेंटर एवं ब्यूटीपार्लर सिखलाई सेंटर खोला जा रहा है।

Advertisements

जिसमें 18 से 35 साल तक की लडकियों और महिलाओं को 6 महीने का मुफ्त कोर्स करवाया जाएगा। कोर्स करने वाले सभी शिक्षार्थियों (लाभार्थी) को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र दिया जायेगा ताकि कोर्स पूरा होने के बाद वे देश व विदेशों में नौकरी या खुद का काम कर सके। सोसायटी कि चीफआर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने बताया कि सिलाई सेंटर एवं ब्यूटीपार्लर का कोर्स 24 मई 2019 से शुरू किया जा रहा है जो कि 23 नवंबर 2019 तक चलेगा। जिसमें सीटें सीमित है इस लिए जल्दी से जल्दी जरूरतमंद एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम डिवाईन पब्लिक स्कूल पुरहिरां होशियारपुर में पहुंचकर दर्ज करवा सकते हैं। इस मौके पर एच.के.नकड़ा, मोहिंदर मेहता, छविल अख्तर, गुरप्रीत कौर, राजिंदर कौर, मीनाक्षी देवी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here