मैरीगोल्ड स्कूल के छात्रों ने लोगों को डेंगू से बचाव प्रति किया जागरुक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। टैगोर नगर स्थित मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रुपिंदर साहनी की अध्यक्षता में स्कूली छात्रों ने डेंगू, मलेरिया जैसी भयानक बीमारियों से बचाव रखने संबंधी एक जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान बच्चे बैनर, स्लोगन की तख्तियां पकड़ कर लोगों को जागरुक कर रहे थे।

Advertisements

प्रिंसिपल रुपिंदर साहनी ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ कई तरह की बीमारियों के पनपने का खतरा भी बढ़ जाता है। इस मौसम में मच्छर, मक्खियों के कारण ही कई लोग बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। समय रहते ही चिकित्सक से जरुर मिलना चाहिए और ईलाज शुरु करवा लेना चाहिए।

रैली में स्कूल के सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए लोगों को डेंगू, मलेरिया के लक्षण और बचाव के बारे में जागरुक किया।

बच्चों ने स्लोगन व बैनर के जरिए लोगों को जागरुक करते बताया कि अपने घरों में या आस-पास पानी न खड़ा रहने दें, शरीर को पूरी तरह ढक कर रखें, किसी भी तरह के बुखार होने पर बिना किसी लापरवाही के मौके पर ही डाक्टर से जरुर संपर्क करना चाहिए। हमें अपने आस-पास सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here