ट्रैफिक समस्या से शहर निवासियों को दिलाई जाएगी निजात:परमजीत सचदेवा


– टैगोर नगर में नुक्कड़ बैठक दौरान लोगों को दिया समस्याओं के हल का आश्वासन-

होशियारपुर (The Stellar News)। होशियारपुर शहर में ट्रैफिक समस्या का समाधन किया जाना बेहद जरुरी है, क्योंकि यह शहर पुरातन शहर होने के चलते इसकी संरचना आधुनिक तरीके से नहीं हुई है तथा जो इलाका नए विकसित भी हो रहे हैं वहां भी नियमों को ताक पर विकास करवाया जा रहा है। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जहां शहर में ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे और शहर के विकास को नियमबद्ध तरीके से करवाया जाएगा ताकि आने वाली पीढिय़ां आज के सिस्टन को न कोस सकें एवं उन्हें खुला वातावरण मिले। उक्त बात आप उम्मीदवार परमजीत सचदेवा ने मोहल्ला टैगोर नगर में नुक्कड़ बैठक दौरान कही। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आप सरकार बनने पर जनता की सहूलतों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियमों को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा वहीं शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अवैध कब्जे हटवाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर में पर्किंग व्यवस्था को और भी सुविधाजनक बनाकर लोगों के व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा, क्योंकि होशियारपुर शहर अपने अंदर कई पुरातन धरोहरें समाए बैठा है। इस मौके पर उन्होंने मोहल्ला निवासियों की समस्याएं भी सुनी और उनके निधान का भरोसा दिया। इस मौके पर गुरविंदर सिंह आनंद, विशाल सूद, शशी शारदा, हरजीत सिंह, अमित नागी, दीपक नागी, अमित शर्मा, गुरमेल सिंह, अंशुल शर्मा, इंद्रजीत मल्ली, दिलीप ओहरी, अभिषेक ऐरी इत्यादि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here