होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न, जिला चुनाव अधिकारी ने सोम प्रकाश को सौंपा प्रमाणपत्र

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र में 19 मई को हुए मतदान की गिनती आज रयात बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट व मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर (आई.टी.आई.) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। जिला चुनाव अधिकारी-कम- रिटर्निंग अधिकारी ईशा कालिया ने बताया कि सुबह 8 बजे भारतीय चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त किए आब्जर्वर जय प्रकाश शिवहरे की निगरानी में शुरू हुई इस मतगणना प्रक्रिया के दौरान माईक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग असिस्टेंट व काउंटिंग सुपरवाइजर तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि 19 मई को होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र के लिए हुई पोलिंग की गिनती आज कड़े सुरक्षा प्रबंधों में पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 3 विधान सभा क्षेत्रों श्री हरगोबिन्दपुर, भुलत्थ, फगवाड़ा की गिनती मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर (आई.टी.आई.) होशियारपुर में और 6 विधान सभा क्षेत्रों मुकेरियां, दसूहा, उड़मुड़, शामचौरासी, होशियारपुर और चब्बेवाल की गिनती रयात बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, होशियारपुर के अलग अलग स्थानों पर की गई। जिला चुनाव अधिकारी ने गिनती प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी देने वाले पूरे गिनती स्टाफ व अधिकारियों को मतगणना क्रमवार व निश्चित समय पर पूरा करने पर प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सोम प्रकाश विजयी रहे। डिप्टी कमिश्नर ने सोम प्रकाश को विजय उम्मीदवार का सर्टिफिकेट देते हुए बताया कि होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 421320, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार को 372790, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को 128564 और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 44914 मतदान पड़े, जबकि 12868 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

जिला चुनाव अधिकारी-कम जिलाधीश ने ड्यूटी देने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों की प्रशंसा की

ईशा कालिया ने प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों को विधान सभा क्षेत्र के हिसाब से पड़ी वोटों के बारे में बताते हुए कहा श्री हरगोबिन्दपुर विधान सभा क्षेत्र में पड़ी 107480 वोटों में से कांग्रेस उम्मीदवार को 56327, भाजपा उम्मीदवार को 41025, बसपा उम्मीदवार को 2826, आप उम्मीदवार को 4104 व 1701 वोटें नोटा को पड़ी। भुलत्थ में 76977 वोटों में से कांग्रेस उम्मीदवार को 32428, भाजपा उम्मीदवार को 31922, बसपा उम्मीदवार को 9366, आप उम्मीदवार को 1143 वोटें व 1108 वोटें नोटा को पड़ी। फगवाड़ा में 119240 वोटों में से कांग्रेस उम्मीदवार को 39290, भाजपा उम्मीदवार को 44436, बसपा उम्मीदवार को 29738, आप उम्मीदवार को 3061 वोटे मिली व 1735 वोटें नोटा को पड़ी। मुकेरियां में 124705 वोटों में से कांग्रेस उम्मीदवार को 37207, भाजपा उम्मीदवार को 74913, बसपा उम्मीदवार को 7720, आप उम्मीदवार को 2563 वोटें मिला व 1227 वोटें नोटा को पड़ी।

दसूहा में 116473 वोटों में से कांग्रेस उम्मीदवार को 39804, भाजपा उम्मीदवार को 62577, बसपा उम्मीदवार को 8927, आप उम्मीदवार को 2725 वोटें मिली व 1336 वोटें नोटा को पड़ी। उड़मुड़ में 108104 वोटों में से कांग्रेस उम्मीदवार को 43651, भाजपा उम्मीदवार को 43234, बसपा उम्मीदवार को 12643, आप उम्मीदवार को 5799 वोटें मिली व 1605 वोटें नोटा उम्मीदवार को पड़ी। शामचौरासी 108828 वोटों में से कांग्रेस उम्मीदवार को 38845, भाजपा उम्मीदवार को 35249, बसपा उम्मीदवार को 20642, आप उम्मीदवार को 11876 वोटें मिली व 1186 वोटें नोटा को पड़ी।

होशियारपुर 116673 वोटों में से कांग्रेस उम्मीदवार को 42833, भाजपा उम्मीदवार को 51637, बसपा उम्मीदवार को 13445, आप उम्मीदवार को 6189 वोटें मिली व 15858 वोटें नोटा को पड़ी। चब्बेवाल 103362 वोटों में से कांग्रेस उम्मीदवार को 39334, भाजपा उम्मीदवार को 31718, बसपा उम्मीदवार को 22908 व आप उम्मीदवार को 6747 वोटें मिली। इस विधान सभा क्षेत्र में 1299 मतदातावों ने नोटा का प्रयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here