श्री दशमेश अकादमी के डायरेक्टर प्रो. हरप्रीत ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रगति की राह पर प्रशस्त करने वाली श्री दशमेश अकादमी हमेशा ही विद्यार्थियों को जिंदगी में आगे बढऩे की प्रेरणा देती रहती है। श्री दशमेश अकादमी में जे.ई.ई. मेन्स व नीट के लिए मॉक टेस्ट रेगुलर होते रहते हैं। इस बार मॉक टेस्ट तिथि 31 मई 2019 को करवाया गया।

Advertisements

जिसमें सानिया ओहरी (10+1 नान मैडीकल), हरप्रीत कौर (10+1 मैडीकल), हरप्रीत कौर (10+2 नान मैडीकल)और आरजू (10+2 मैडीकल) ने पहला – पहला स्थान प्राप्त किया। अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रौफेसर हरप्रीत सिंह ने मेधावी छात्रों को गोल्ड मैडल देकर प्रोत्साहित किया और कहां जो भी विद्यार्थी प्रतिवर्ष अकादमी में इन मॉक टेस्टो में अव्वल आते हैं वह आगे चलकर सफलता की ऊंचाइयों को छूते हैं।

उन्होंने कहा मेहनत करना और करवाना हमारा परम कर्तव्य है जो भी विद्यार्थी अकादमी के अनुसार अपनी शिक्षा ग्रहण करेगा वह एक सफल विद्यार्थी व नागरिक बनेगा। इस अवसर पर अकादमी का पूर्ण स्टाफ प्रौ. आदिती, प्रौ. रमन, प्रौ. शिल्पी, प्रौ.गगनदीप कौर, प्रौ. नीरू, प्रौ. निवेदिता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here