रेलवे मंडी स्कूल के समर कैंप का हुआ समापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी (कन्या) में प्रिंसिपल ललिता रानी की अध्यक्षता में 1 से 8 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने खाना-खजाना, डांस, आईलट्स, अंग्रेजी स्पीकिंग, योगा, कराटे, म्यूजिक, मेंहदी, सर्वपक्षीय विकास, क्विज और जे.के., कंप्यूटर की ट्रेनिंग हासिल की। बच्चों ने इस समर कैंप का बहुत आनंद माना। समर कैंप के समापन समारोह में डी.ई.ओ. बलवीर सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। उनके साथ डी.ई.ओ. संजीव कुमार, भाषा विभाग से अविनाश कौर, बी.डी.ई.ओ. मुकेरियां-1 से भुपेश शर्मा, बी.डी.ई.ओ. मुकेरियां-2 से मोहन लाल, डी.ई.ओ. कार्यालय से हर्ष, कोआर्डीनेटर अमित सैनी भी शामिल हुए।

Advertisements

इस मौके पर डी.ई.ओ. बलवीर सिंह ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सभी बच्चों व स्टॉफ ने समर कैंप में लगाई छबील का आनंद लिया। इस मौके पर प्रिंसिपल ललिता रानी ने बताया कि स्कूल में खेले पूरा महीने चलेगी। समर कैंप की कोई फीस नहीं रखी गई और प्राईवेट स्कूल के बच्चों ने भी इस समर कैंप का आनंद लिया।

इस अवसर पर जगदीश कौर, वीना कुमारी, सुमन बाला, मधू, सुनीता चौधरी, पंकज, दियोल, अनीता चावला, इकबाल कौर, शालू, मनजीत कौर, तलविंदर कौर, कुंती, जोगिंदर कौर, नीरू, साक्षी, जसप्रीत कौर, निर्मल कौर, अनू नंदा, तलविंदर कौर, गुरनाम, संजीव अरोड़ा, पंकज शर्मा, पवन कुमार, जसपाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here