पानी का नजायज प्रयोग करने पर होगी सख्त कार्रवाई: ई.ओ. राम प्रकाश

होशियारपुर/हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। नगर कौंसिल कार्यकारी अधिकारी ई.ओ. कस्बा हरियाना राम प्रकाश ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि नगर कौंसिल की जानकारी में आया है कि कस्बे में वाटर सप्लाई की घरेलू और बाजार में लगी टूटिया का कुछ लोग नजायज इस्तेमाल और दुरुपयोग कर रहे हैं जो कुछ लोग घरों प्लाटों में सब्जियां बीज कर सरकारी पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा कुछ लोग वाटर सप्लाई में लगी टुटियों से मोटर साइकिल, साइकिल, कार आदि धोकर नजायज प्रयोग कर रहे हैं। इस प्रकार का केस अगर नगर कौंसिल के अधिकारियों की जानकारी में आ गया तो उसे सख्ती से निपटा जाएगा बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisements

अगर कोई व्यक्ति हमें इस प्रकार का केस बता भी देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएग तथा कोई ऐसा केस हमारी जानकारी में आता है तो उससे बनती कार्रवाई तथा जुर्माना वसूला जाएगा। नगर निगम अधिकारी ने कहा कि हम आने वाले समय में पानी के लिए विश्व युद्ध लडऩा होगा, क्योंकि दिन प्रतिदिन समर्सिबल बोर, हैंड पंप, ट्यूवबैल आदि लोग घरों खेतों में बहुत लगा रहे हैं और बारिश कम हो रही है। इसलिए आने वाले समय में हमें पानी के लिए बूंद बूंद पर तरसना होगा इसलिए हमें अभी से इस समस्या का सामना करने के लिए समाधान करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here