नगर पंचायत तलवाड़ा: 13 वार्डों में कुल 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। 21 जून को नगर पंचायत तलवाड़ा के चुनावों को लेकर नामांकन पत्र वापिस लेने के आखिरी दिन 13 उम्मीदवारो की तरफ से अपने नामांकन पत्र वापिस लिए गए हैं। जिसके चलते अब नगर पंचायत तलवाड़ा के 13 वार्डो में कुल 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जानकारी देते हुए ए.आर.ओ. गुरसेवक चंद ने बताया कि पड़ताल के दौरान एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द होने के चलते कुल 59 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे।

Advertisements

जिसमें से 13 उम्मीदवारों की तरफ से अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए गए हैं और अब वार्ड नंबर एक से कांग्रेस पार्टी की तरफ से लीला देवी, बीजेपी की तरफ से सुषमा देवी आजाद उम्मीदवार कुसम लता, शशि रानी, रजनी कुमारी, सुमन लता, शशि बाला, वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस की तरफ से अनिल कुमार, बीजेपी की तरफ से सुनील कुमार, आजाद उम्मीदवार पवन कुमार, पवन शर्मा, राम कृष्ण, वार्ड नं 3 से कांग्रेस की तरफ से मोनिका शर्मा, बीजेपी की तरफ से रंजना कुमार, आजाद उम्मीदवार अन्नू कुमारी, वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस की तरफ से मनीष चड्ढा, बीजेपी की तरफ से अशोक कुमार, वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की तरफ से पूजा रानी बीजेपी की तरफ से सुनीता देवी, वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस की तरफ से तरनजीत सिंह, शिरोमणि अकाली दल की तरफ से अमरपाल जौहर, आजाद उम्मीदवार परमिंदर सिंह, धीरजपाल, वार्ड नं 7 से कांग्रेस की तरफ से सुमन दुआ,

बीजेपी की तरफ से नरेश कुमारी आजाद उम्मीदवार राजवंत कौर, रेखा रानी, वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस की तरफ से विकास चन्द्र, बीजेपी की तरफ से शिवम् शर्मा, आजाद उम्मीदवार अंकुश सूद, वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस की तरफ से कलावती, शिरोमणि अकाली दल की तरफ से परमजीत कौर, आजाद उम्मीदवार कुलदीप कौर, वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस की तरफ से परमिंदर कौर बीजेपी की तरफ से अमनदीप कुमार आजाद उम्मीदवार विनोद कुमार वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस की तरफ से शेल्ली आनंद, बीजेपी की तरफ से नीलम कुमारी आजाद उम्मीदवार धर्म कौर, वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस की तरफ से दीपक अरोड़ा, बीजेपी की तरफ से नन्द किशोर पुरी, वार्ड नंबर 13 की से कांग्रेस की तरफ से जोगिंदरपाल बीजेपी की तरफ से विपन कुमार वर्मा, आजाद उम्मीदवार रवि कुमार चुनाव मैदान में हैं, जिन्हें आज चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए गए हैं और 21 जून को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटें डाली जाएंगी और इसी दिन रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here