डेविल्स ने साईं क्लब को हराकर जीता कंवरजीत सिंह कमल यादगारी टूूर्नामैंट, ट्राफी पर जमाया कब्जा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया/जतिंदर प्रिंस। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी मोहल्ला कीर्ति नगर के प्रधान एवं राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की अगवाई में खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहल्ला कीर्ति नगर की क्रिकेट ग्राउंड में करवाए गए 14वें कंवरजीत सिंह कमल यादगारी ओपन क्रिकेट टूर्नामैंट का आज फाईनल मैच खेला गया। इस टूर्नामैंट में स. जगीर सिंह व लायन रणजीत सिंह राणा ने विशेष तौर से पहुंचकर सोसायटी की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इस सफल टूर्नामैंट की बधाई दी। उन्होंने नौजवानों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। श्री राणा ने सोसायटी को हर तरह की संभव मदद का आश्वासन दिया।

Advertisements

यह मैच डेविल्स क्लब होशियारपुर एवं साईं क्लब होशियारपुर के बीच खेला गया। साईं क्लब ने टॉस जीतकर पहले डेविल्स को बेटिंग करने के न्यौता दिया। डेविल्स क्लब होशियारपुर ने 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए जिसमें अश्विनि कुमार ने 47, कप्तान मुनीश हांडा मेछी ने 38 रन बनाए। साईं क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ब्रेटली ने 2 विकेट, अच्छी ने 2 विकेट झटकाए। साईं क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवरों में 103 रन बनाए जिसमें मंगी ने बढिय़ा बल्लेबाजी करते हुए 47 रन, भरत ने 18 रन बनाए। डेविल्स होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए बंटी ने तीन खिलाडिय़ों को पवैलियन का रास्ता दिखाया। डेविल्स होशियारपुर ने 1 रन से जीतकर ट्राफ्री पर कब्जा किया। फाईनल के मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरिज डेविल्स क्लब के अश्विनि कुमार को घोषित किया गया।

इस मौके पर कुलधीम धामी ने बताया कि विजेता खिलाड़ी टीम को 11,000 रुपये तथा उप विजेता खिलाड़ी टीम को 51,00 रुपये का चैक भेंट किया गया। इस टूर्नामैंट में पहुंची जुडो खिलाड़ी एवं कोच सीया का भी विशेष सम्मा किया गया। टूर्नामैंट में मौजूद उपस्थिति को संबोधित करते हुए श्री धामी ने सभी का तह दिल से धन्यवाद किया तथा कहा कि सोसयटी नौजवानों को नशों से बचाने तथा उन्हें सही मार्ग दर्शाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी। उन्होंने इस टूर्नामैंट को सफल बनाने के लिए सभी सहायकों का विशेष धन्यवाद किया।

इस अवसर पर अनूप सिंह, सरवण सिंह, बलवंत सिंह, सतविंदर सिंह, तरसेम सिंह, पटेल लाल, प्रगट राम, सन्नी ठाकुर, हरजीत सिंह, कुलदीप मान, इंद्रजीत मल्ली, अमरेश कुमार, रवि यादव, गगनदीप काला, गुरिंदर हन्नी, आशीष सोनू, सूरज कुमार, कृष्ण कुमार, राज कुमार वर्मा, जसवीर सिंह, जसवंत जस्सी, मुनीश कुमार, राहुल शुक्ला, नीतिश शर्मा, पारस कुमार, विजय वालिया, राहुल शर्मा, बाजूराम, हरमेश कुमार आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here