विधायक आदिया ने जाना बच्चियों का कुशलक्षेम, शिक्षा अधिकारियों के उदासीन रवैये पर जताई नाराजगी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी प्राइमरी स्कूल गांव बस्सी बजीद में बुधवार को मिड-डे-मील के दौरान गर्म दाल गिरने से घायल हुई दो छात्राओं संबंधी वीरवार को पत्रकारों द्वारा जानकारी दिए जाने पर विधायक पवन आदिया ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचकर बच्चियों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें दिए जा रहे उपचार संबंधी डाक्टर से बात की। इस मौके पर घटना पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि हादसे की जांच करवाई जाएगी तथा भविष्य में ऐसी घटना पुन: न हो इस संबंधी भी उचित प्रबंध किए जाएंगे।

Advertisements

इस मौके पर उन्होंने घटना को हल्के में लेने संबंधी जिला अधिकारियों द्वारा अपनाए गए उदासीन रवैये पर भी सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि इस संबंधी भी अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बच्चियों के अभिभावकों को अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और डाक्टरों को भी निर्देश जारी किए कि बच्चों के उपचार में किसी तरह की कोई कमी पेश न आए। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद स्कूल मुखी एवं अध्यापकों से भी बात की और उन्हें हिदायत की कि मिड-डे-मील देते समय पूरी सावधानी बरती जाए और भोजन थोड़ा ठंडा करके दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here