श्रावण माह के नवरात्रों में श्रद्धालु व लंगर कमेटियां रखें सफाई का विशेष ध्यान: ईशान मेहरा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। बजरंग सेना की एक विशेष बैठक सेना के प्रधान ईशान मेहरा की अध्यक्षता में कमेटी बाजार में की गई। इस अवसर पर ईशान मेहरा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण माह में माता के पवित्र नवरात्रे शुरू होने जा रहे हैं। मां के भक्तों द्वारा चिन्तपूर्णी रोड़ पर तरह-तरह के लंगर लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के अलावा पंजाब के विभिन्न जिलों से आई कमेटियां भी लंगर लगाती हैं।

Advertisements

इस अवसर पर ईशान मेहरा ने सभी लंगर कमेटियों से अपील कि की श्रद्धालु लंगर तो श्रद्धा से लगाएं परंतु लंगर के उपरांत सफाई भी श्रद्धापूर्वक करवाएं। उन्होंने कहा कि लंगर कमेटियों को लंगर के आस-पास बिखरे डिस्पोजेबल उठाने की भी व्यवस्था करवानी चाहिए ताकि ज्यादा कचरा न फैले। उन्होंने जिला नगर निगम से अपील की कि वह सफाई व्यवस्था को सूचारू ढंग से चलाने के लिए विशेष प्रबंध करें तथा लंगर समीतियां भी इन पावन नवरात्रों की मान्यता बनाए रखने के लिए स्वच्छता तथा सफाई के लिए विशेष ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here