गांव रजवाल में मिनी क्रास कंट्री 3.25 किलोमीटर की दौड़ का हुआ आयोजन

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। गांव रजवाल में संगम वैलफेयर सोसायटी ने मिनी क्रास कंट्री 3.25 किलोमीटर की दौड़ का अयोजन किया गया। जिसमें गांव के 130 लडक़े तथा 50 लड़कियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इसको पूरा करने में सोसायटी मैंबरों के साथ गांव के गणमान्य लोगों ने भी पूरा साथ दिया। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान अवतार सिंह ने बताया कि यह हमारी बच्चों के लिए फिजिकल फिटनेस तथा नशों के विरुद्ध जागरूकता अभियान की शुरुआत है।

Advertisements

उन्होंने उम्मीद जताई कि सोसायटी आगे से ऐसे कार्य करती रहेगी और अपने सोसायटी मैंबरों पर गर्व महसूस करते हुए सोसायटी मैंबरों की ओर से गांव के गणमान्यों, गांव वासियों, टीम और पुलिस टीम का तहदिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर राकेश चौधरी, ईशु, राजेश, राकेश, प्रेम, मनिंदर, सोनू, कपिल, लाडी, विकास व अवतार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here