पेड़-पौधे बचाएंगे तभी सांस ले पाएंगे: बरजिंदरजीत सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायसं क्लब होशियारपुर की तरफ से प्रधान लायन बरजिंदरजीत सिंह की अगुवाई में वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर क्लब सदस्यों ने पौधारोपण किया और पौधों का देखभाल करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधान बरजिंदरजीत सिंह ने कहा कि हम सभी तभी सांस ले पाएंगे जब पेड़ों को बचाएंगे। अन्यथा धरती पर एक पल के लिए भी जीवन की कल्पना करना किसी स्वप्न की भांति है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार हैं तथा हमें धरती की हरियाली को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए व पौधे के बड़ा होने तक उसकी देखभाल करनी चाहिए। ऐसा करके हम अपनी आने वाली पीढिय़ों का भविष्य सुरक्षित करेंगे। इस अवसर पर लायन जगदीश बांसल, महावीर सिंह ढिल्लो, ओंकार सिंह भारज, एस.पी. शर्मा, दविंदर अरोड़ा चेयरमैन 321-डी, मनीष सूद प्रोजैक्ट चेयरमैन, नरिंदर सैनी राजा, सतीश गुप्ता तथा पी.डी.जी. लायन कैलाश सिंगला सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। प्रधान बरजिंदरजीत सिंह ने वन महोत्सव में सहयोग के लिए लायसं क्लब क्लासिक के सदस्यों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here