भारतीय चुनाव आयोग ने वोटर सूचियों के विशेष सरसरी संशोधन का प्रोग्राम किया जारी: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग की ओर से योज्यता तिथि 1-1-2020 के आधार पर वोटर सूचियों का विशेष संशोधन का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योज्य नागरिक, वोटर इस प्रोग्राम के अंतर्गत वोटर सूचि में अपने विवरण की पड़ताल वोटर हैल्प लाइन मोबाइल एप, एन.वी.एस.वी. पोर्टल पर कर सकते हैं। इसके अलावा सरकारी पहचान पत्र, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, किसान पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेज जमा करवा कर अपने विवरण की प्रमाणिकता चैक की जा सकती है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि विवरण दुुरु स्त करवाने, रिहायश छोड़ चुके या मृतक वोटरों की सूरत में व वोटर सूचि में नाम दर्ज करवाने के लिए संबंधित फार्म नंबर 8, 7 व फार्म नंबर-6 भरे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आटोमैटिक फार्म जनरेट करने की सुविधा वोटर हैल्प लाइन मोबाइल एप, एन.वी.एस.वी. पोर्टल पर मुहैया करवाई जा रही है। इसके अलावा कामन सर्विस सैंटरों पर भी यह सेवाएं उपलब्ध होंगी।

ईशा कालिया ने बताया कि आम जनता की ओर से प्रमाणिकता के दौरान जो विवरण दिए गए होंगे, उनकी पड़ताल बी.एल.ओ. की ओर से 1-9-2019 से 30.9.2019 तक घर-घर की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन वोटरों की ओर से विवरण नहीं दिए गए होंगे, उन वोटरों के विवरण भी इस समय के दौरान बी.एल.ओज की ओर से प्राप्त किए जाएंगे। इसके अलावा जिनके नाम वोटर सूचि में शामिल नहीं है, मृतक व रिहायश छोड़ चुके वोटरों के विवरण भी एकत्र किए जाएंगे।

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रोग्राम के अनुसार पोलिंग स्टेशनों की रैशनलाइजेशन का कार्य 16-9-2019 से 15-10-2019 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15-10-2019 को योज्यता तिथि 1-1-2020 के आधार पर वोटर सूचियों की प्रारंभिक प्रकाशना की जाएगी। उन्होंने बताया कि 15-10-2019 से 30-11-2019 तक वोटर सूचि के दावे, एतराज प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दावे, एतराज प्राप्त करने के लिए तिथि 2-11-2019(शनिवार), 3-11-2019(रविवार), 9-11-2019(शनिवार), 10-11-2019(रविवार) को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर 2019 को प्राप्त हुए दावे, एतराज का निपटारा करने के बाद वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशना तिथि 15 जनवरी 2020 को की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here