सैनेटरी नैपकिन मशीन के लिए वरिष्ठ आई.ए.एस कुसमजीत ने दिया 70 हजार रुपये का योगदान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैनेटरी नैपकिन मशीन स्थापित करने के लिए वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी मैडम कुसुमजीत कौर सिद्धू की ओर से 70 हजार रुपये की सहायता जिला रैड क्रास सोसायटी को दान के तौर पर दी गई। यह मशीन जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसी कलां में स्थापित कर दी गई है।

Advertisements

– सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसी कलां में की गई स्थापित

इस मशीन स्थापित करने के मौके पर जिला रैड क्रास सोसायटी के सचिव नरेश गुप्ता, प्रिंसिपल जतिंदर सिंह, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य प्रोग्राम अधिकारी डा. गुनदीप कौर, मैडिकल अधिकारी डा. बलजीत कौर, जोगिंदर कौर के अलावा अध्यापक व विद्यार्थी शामिल थे। जिलाधीश-कम-अध्यक्ष जिला रैड क्रास सोसायटी ईशा कालिया ने इस योगदान पर धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि दानी सज्जनों के सहयोग के कारण ही सरकारी स्कूलों की छात्राओं व आम जनता के लिए 16 सैनेटरी नैपकिन मशीनें, इंसूलेटर सहित स्थापित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में भी सैनेटरी मशीने आम जनता के लिए लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसी कलां में 17वीं इंसूलेटर के साथ मशीन स्थापित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here