बरसाती पानी के कहर से डरे-सहमें दिन काट रहे सांडपुर निवासी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीन सोहल। गत वर्ष की भांति इस साल भी गत रात्रि 6 अगस्त को हुई बारिश के बाद तलवाड़ा के सांडपुर इलाके में बरसाती पानी आने से लोगों की सांसें थम गईं। पानी के कहर से डरे लोग सहमे हुए दिखे। पहाड़ी क्षेत्र होने से पानी की रफ्तार इतनी तेज हो जाती है कि उसके रुख को मोडऩा और उसमें फंसे किसी व्यक्ति या जानवर को बचाना नामुमिकन हो जाता है। गत वर्ष पैदा हुए हालातों से सबक लेकर समस्या के हल के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कद नहीं उठाए गए।

Advertisements

समस्या इतनी बिकराल बनती जा रही है कि पहाड़ी क्षेत्र में डंगे टूटने से पानी रिहायशी इलाके की तरफ रुख करता है तथा अगर समय रहते बी.बी.एम.बी. का नाला न खोला गया तो पानी की मार बाजार में भी पड़ सकती है। जिससे नुकसान की आशंका बढ़ जाएगी। लोगों ने सरकार व प्रशासन से अपील की कि सस्या का हल जल्द से जल्द करवाया जाए।

इस संबंधी बात करने पर विधायक अरुण डोगरा ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के हल के लिए सरकार से 50 लाख रुपये मंजूर करवाए हैं तथा जल्द ही खड्डों पर क्रेट लगने का कार्य शुरु करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here