सेंट सोल्जर स्कूल में हिरोशिमा डे की वर्षगांठ मनाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गुस्सा, नफरत व बदले की भावना तबाही को जन्म देती है जबकि प्रेम व नम्रता इंसान को महान बनाती है। यह विचार सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में हिरोशिमा डे की तबाही की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रिंसिपल उर्मिल सूद ने छात्रों को संबोधन करते हुए प्रगट किए। इस दिवस के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया के दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 6 व 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने जापान के दो शहरों हिरोशिमा व नागासाकी पर परमाणु बम गिराकर लगभग दो लाख से अधिक लोगों को मार दिया था।

Advertisements

उन्होंने कहा के जिन बच्चों व इंसानों मे नम्रता, सहनशीलता, प्रेम व त्याग की भावना होती है वह हमेशा जीवन में सफल व खुशहाल रहते हैं मगर गुस्सा, नफरत, बदले की भावना व अनुशासनहीन लोग घर, समाज व देश के लिए तबाही का कारण बनते हैं। इस अवसर पर छात्रों ने लघु नाटक के द्वारा गुस्सा, नफरत व बदले की भावना को छोड़ कर प्रेम, त्याग व नम्रता का गुण ग्रहण करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह स्टाफ ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here