युवा जाग्रति मंच ने धारा 370 हटाए जाने का किया स्वागत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। युवा जाग्रति मंच ने भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर खुशी मनाई। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा कि सरकार ने लंबे अर्से बाद जम्मू-कश्मीर में शांति की स्थापना चाहते लोगों के दिल का आवाज सुनी है और इसका पूरी तरह से भारत में विलय किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की पूरे विश्व में बसे भारतीयों और शांतिप्रिय लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है।

Advertisements

अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को आगे बढऩे और अपनी प्रतिभा एवं ज्ञान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा अब हम कह सकते हैं कि कश्मीर से कन्या कुमारी तक देश एक है। इस दौरान लायन विजय अरोडा ने मंच के सदस्यों से कहा कि धारा 370 का टूटना हमारे बिखरे घर को पुन: एक करने का फैसला है। जिसका सभी को खुले मन से स्वागत करना चाहिए। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here