रक्त देने से शरीर में नहीं आती कोई कमजोरी:शेरे पंजाब सिंह

blood camp

-राधे मां के भक्तों ने मुकेरियां में लगाया रक्तदान शिविर-
होशियारपुर, 2 सितंबर: राधे मां के भक्तों की तरफ से राधे मां की प्रेरणा से शेरे पंजाब सिंह की अगुवाई में मुकेरियां में रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप में ब्लड लेने के लिए भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक होशियारपुर की टीम विशेष तौर से पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह पाया गया तथा करीब 75 भक्तों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को आयोजकों की तरफ से रिफ्रैशमैंट की गई तथा उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शेरे पंजाब सिंह ने 42वीं बार रक्तदान किया तथा दूसरों को भी जरूरत पडऩे पर रक्तदान करने की प्रेरणा की। शेरे पंजाब सिंह ने कहा कि रक्त देने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती तथा शरीर में खून की मात्रा कुछ दिनों में ही पूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि राधे मां की कृपा व प्रेरणा से यह दूसरा रक्तदान कैंप लगाया गया है और इस कड़ी को निरंतर जारी रखा जाएगा। शेरे पंजाब सिंह ने कहा कि अब तो सरकार ने भी रक्तदान करने की उम्र बढ़ा दी है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। इस मौके पर रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए पवन कुमार पम्मा ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और इस कार्य में सहयोग करने वालों पर राधे मां की असीम कृपा बनी रहे। इस अवसर पर मोहन सिंह, बिट्टू शर्मा, नीति शर्मा, कुलदीप शर्मा मुकेरियां, राजा भईया फगवाड़ा, मंगलेश कुमार जज, जगदीश सिंह, सोनी शर्मा, नीरज जोशी, राजिंदर बिट्टू, सौरव वर्मा, जयकिशन वर्मा, अनूप वर्मा, मंजू शर्मा, मधु बाला, अमर सरीन जीता, अनु सरीन, विशाल वर्मा, नीरज हंस, गौरव कुंद्रा, विनय, विशाल, जौंटी, राजू, मोनू, राहुल, बिल्ला, साबी, अमित फोटोग्राफर, भोलू, नितिश, बंटी, राजू, स्वीटी व पंकज ठाकुर सहित बड़ी संख्या में राधे मां के भक्त उपस्थित थे। इस दौरान संकीर्तन भी किया गया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here