लाइफ सेवर ब्लड डोनर क्लब की प्रेरणा से 22 लोगों ने की मरणोपरांत नेत्रदान करने की घोषणा

eye
होशियारपुर, 2 सितंबर: लाइफ सेवर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष सुमित गुप्ता एवं प्रभु श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष अनिल कुमार लडियार की प्रेरणा से आज 22 लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान करने के प्रणपत्र भरे। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी के सहयोग से भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक माडल टाउन में इस संबंधी एक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नेत्रदान करने वालों को प्रणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ब्लक बैंक के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह पाहवा एवं रोटरी आई बैंक के महासचिव व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए ताकि जीते जी व मरणोपरांत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए ताकि जीते जी व मरणोपरांत भी यह शरीर किसी के काम आ सके। उन्होंने कहा कि किसी के देहांत उपरांत पारिवारिक सदस्यों की सूचना पर रोटरी आई बैंक की टीम विशेषज्ञ डाक्टर को साथ लेकर उनके घर पहुंचती है तथा 10-15 मिनट में नेत्रदान लेने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति से प्राप्त नेत्रों से 2 लोगों की जिंगदी में रोशनी आती है। इस मौके पर सुमित गुप्ता ने कहा कि नेत्रदान करवाने का संस्था का यह पहला प्रयास था व इससे पहले उनकी संस्था केवल रक्तदान संबंधी कार्य कर रही थी। नेत्रदान की महत्ता समझाते हुए संस्था इसे भी अपने उद्देश्यों में शामिल करेगी व भविष्य में और लोगों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर राजेश बाहरी, अमित गुप्ता, मनोज ओहरी, जगमीत सिंह सेठी, जसवीर सिंह, वरिंदर चोपड़ा, महिंदर सिंह, श्याम नरुला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here